23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ विवेक बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष व अरविंद सर्राफ सचिव

रोटरी क्लब मोतिहारी का 55 वां पदस्थापन समारोह मनाया गया

मोतिहारी.रोटरी क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता की निरंतर सेवा वर्षों से करती आ रही है और रोटरी क्लब मोतिहारी भी इस महती कार्य में पिछले 55 वर्षों में अपनी आहुति देती आ रही है. उक्त बातें रोटरी क्लब मोतिहारी के पदस्थापन समारोह को संबोधित करते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो. बिंदु सिंह व रो. नम्रता नाथ ने कही. शहर स्थित एक होटल सभागार में रोटरी क्लब मोतिहारी का 55 वां पदस्थापन समारोह मनाया गया. मौके पर रोटरी सत्र 24-25 के पदाधिकारियों ने नये अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव के नेतृत्व में पदभार ग्रहण किया. रोटेरियन विभूति नारायण सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. सत्र 23-24 के अध्यक्ष रो डॉ एल बी प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पिछले सत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी सहयोगी सदस्यों धन्यवाद किया. वही नए सत्र के अध्यक्ष पद के लिए डॉ विवेक गौरव ने एवं सचिव पद के लिए अरविंद सर्राफ ने अपना पदभार संभाला. जिन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ इंस्टालिंग ऑफिसर सह मुख्य अतिथि सह पूर्व जिलापाल रो बिंदु सिंह ने दिलाया. अगस्कृत में होगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर इसके उपरांत नए सत्र के अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सदस्यों का धन्यवाद दिया एवं अपने आने वाले सत्र के लिए कार्यों की योजना पर चर्चा की. कहा कि चालू माह में आगामी 23, 24, 25 अगस्त को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा. मौके पर राहुल अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, विकास कुमार, डॉ सुबोध सिंह,महेश सिन्हा,संजय जयसवाल,रोहित शाह, कृष्ण राजगढ़िया,डॉ बिनेश चौधरी,डॉ एसके गुप्ता,डाॅ अमित कुमार, डॉ हालधर प्रसाद,डॉ जयदीप,डॉ आशुतोष कुमार एवं परमेंद्र चौधरी सम्मिलित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें