Motihari News : ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत जोत घर लोट रहा था चालक
थाना क्षेत्र के नगदाहा गांव के समीप ट्रैक्टर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही चालक का मौत हो गई. घटना बुधवार संध्या की है.
बंजरिया.
थाना क्षेत्र के नगदाहा गांव के समीप ट्रैक्टर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही चालक का मौत हो गई. घटना बुधवार संध्या की है. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक का पहचान थाना क्षेत्र के नगदाहा गांव निवासी शेख शमशाद का 28 वर्षीय पुत्र शेख अब्बास अली के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, शेख अब्बास अली बुधवार संध्या में अपना स्वराज नामक ट्रैक्टर से स्वयं का खेत जोत कर घर लौट रहा था, इसी दौरान बांध पर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया, जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल
नगदाहा गांव निवासी शेख शमशाद के दो पुत्र में शेख अब्बास अली बड़ा था. अब्बास का शादी दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी अफसाना खातून से हुई थी. घटना के बाद मृतक का पिता – माता, पत्नी, छोटा भाई सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. अब्बास खुद का स्वराज ट्रैक्टर से अपना खेत जोत घर लौट रहा था, इसी दौरान उक्त घटना घटित हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है