डीआरएम ने किया जीवाधारा स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने जीवाधारा सहित अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चल रहे निर्माण कार्य को देखा व अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
पीपराकोठी.मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने जीवाधारा सहित अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चल रहे निर्माण कार्य को देखा व अधिकारियों को कई निर्देश दिए. इस दौरान मंडल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सामान्य निरीक्षण के तहत जीवधारा स्टेशन पर बन रहे वाशिंग पिट का निरीक्षण किया गया है. यह कार्य हर हाल में 2025 में पूरा करना है. इसके लिए दिशानिर्देश दिया गया है. साथ ही दो लेन रेल और बनाना है. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. कहा कि साथ ही भवन के लिए भूमि को अविलंब चिन्हित कर भवन कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. बताया जाता है कि जीवधारा रेलवे स्टेशन पर करीब 49 करोड़ की लागत से बनने वाले वाॅशिंप पीट के निर्माण कार्य मे तेजी आयी है. जलभराव वाले भाग में मिट्टी भराई हो जाने से कार्य में गति आयी है. नई वाशिंग लाईन, नाला व साइड वॉल का निर्माण शुरू हुआ है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार, निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा होगा. निर्माण कार्य बेगूसराय की ज्योति कंस्ट्रक्सन एण्ड इंजीनियरिंग कंपनी करा रही है. इसके बाद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन खुलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पंकज कुमार, डीवीजनल सीनियर सिंगल इंजीनियर, ऐके मिश्रा सहायक मंडल इंजीनियर, अभिषेक मंडल परिचायक प्रबंधक, ओमप्रकाश सिह सिनीयर सेक्शन इंजीनियर, बिनोद कुमार यातायात निरीक्षक मोतिहारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है