22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडाल व उसके आसपास ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

छतौनी थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

मोतिहारी. छतौनी थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन से पूजा समिति के सदस्यों को पुलिस ने अवगत कराया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इसबार पूजा पंडाल सहित मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से आसमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. उनसे निपटने के लिए सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस पदाधिकारी सहित जवान भी तैनात रहेंगे. पूजा पंडाल में तीन गेट होना अनिवार्य है. दो प्रवेश व निकास के साथ एक इमरजेंसी गेट का निर्माण करना है, ताकि कोई परेशानी होने पर इमरजेंसी गेट का इस्तेमाल किया जा सके. वही डीजे व डीजे बॉक्स पर भी प्रतिबंध रहेगा. पकड़े जाने पर पूजा समिति के साथ-साथ डीजे संचालक पर भी कानूनी कार्रवाई की होगी. विजर्सन जुलूस तय समय व निर्धारित रूट से ही निकलेगा. पूजा व मेला के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. बैठक में इलाके के गणमान्य लोग के अलावा जनप्रतिनिधि, दोनों समुदाय के लोग व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बड़ा बरियारपुर में शराब भठ्ठी ध्वस्त, 28 लीटर देसी शराब बरामद

मोतिहारी . छतौनी बड़ा बरियारपुर के अलग-अलग जगहों से 28 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वहां अवैध रूप से देसी शराब भठ्ठ चल रहा था, जहां शराब बनाने से लेकर बिक्री का काम हो रहा था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि 28 लीटर देसी शराब के साथ लगभग 50 लीटर अद्धनिर्मित शराब व शराब बनाने वाला उपकरण, गैस चुल्हा, ड्राम सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. तस्करों की पहचान बड़ा बरियारपुर के शैलेंद्र पासवान व श्यामलाल पासवान के रूप में की गयी है. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें