रबी फसल में रसायनिक व कीटनाशक का ड्रोन से होगा छिड़काव

अब जैविक व रसायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवा के छिड़काव में किसानों को सहायता मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:40 PM

मोतिहारी. अब जैविक व रसायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवा के छिड़काव में किसानों को सहायता मिलेगी. पहली बार रबी फसल में जिले के किसान सरकार द्वारा अनुदानित दर पर खेत में लगी फसल में ड्रोन के माध्यम से रसायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवा का छिड़काव कर सकेंगे. सामेकित कीट प्रबंधन योजना के तहत मानव रहित ड्रोन का उपयोग करने की स्वीकृति पौधा संरक्षण विभाग को मिल गयी है. इसको लेकर एजेंसी का चयन किया गया है. रबी सीजन में किसान अपने खेत में लगी फसल में उर्वरक व फसल को रोग से बचाव को लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव मानव रहित ड्रोन के माध्यम से कराने को लेकर आवेदन कर सकते है. विभाग द्वारा अनुदानित दर पर इसका छिड़काव विशेषज्ञ की देखरेख में कराया जायेगा. जिसमें किसान को लागत खर्च का 50 प्रतिशत राशि वहन करना होगा. वही अनुदान मद्द में विभाग शेष 50 प्रतिशत राशि वहन करेंगी. इस योजना के तहत जिला पौधा संरक्षण को विभाग द्वारा आवेदन की संख्या के अनुसार ड्रोन पटना से उपलब्ध कराया जाएगा.

उर्वरक व कीटनाशक दवा खुद करानी होगी उपलब्ध

राज्यस्तरीय कमिटि द्वारा निर्धारित छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत अधिकतम 240 रुपये प्रति एकड़ अनुदान देय होगा, जिसमे अधिकतम 10 एकड़ के लिए प्रति किसान 2400 रुपये अनुदान दिया जाएगा. अनुसूचित जाति वर्ग में 20 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति वर्ग में 1.4 प्रतिशत अनुदान निर्धारित है. किसानों को छिड़काव के लिये उर्वरक व कीटनाशक दवा स्वयं उपलब्ध कराना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version