नशे में धुत ट्रक चालक ने छह लोगों को मारी ठोकर, चार गंभीर

हाइवे पर हादसे को अंजाम देने के बाद एक तेज रफ्तार बेकाबू डीसीएम ट्रक ने शहर में उत्पात मचा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:00 PM
an image

सुगौली. हाइवे पर हादसे को अंजाम देने के बाद एक तेज रफ्तार बेकाबू डीसीएम ट्रक ने शहर में उत्पात मचा दिया. शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने आधा दर्जन लोगो को चपेट में ले लिया. इस हादसे में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. बताया जाता है कि छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग एनएच 527 डी पर सुगौली के ताज बाबू चौक के समीप डीसीएम ट्रक चालक ने नशे की हालत में कई लोगों को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में भर्ती कराया. डीसीएम ट्रक चालक रक्सौल के तरफ से आ रहा था. इस दौरान रास्ते में कई लोगों को ठोकर मारते हुए ताज बाबू के चौक के समीप भी तीन से चार लोगों को ठोकर मार दिया. सभी गंभीर रूप से घायल हुए लोगो को सीएचसी पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से डीसीएम ट्रक और चालक को पकड़ लिया गया. जिसे स्थानीय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, कई के हालत को गंभीर देखते हुए परिजन इलाज के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी लेकर चले गए. जहा निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घायलों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा निवासी मंटू यादव, सुगौली थाना क्षेत्र के बेलवतिया निवासी मुकेश सिंह, विश्वास कुमार व ललन सिंह शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है चालक नशे के हालात में पाया गया है उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version