कल्याणपुर (पूचं). थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. परिजनों ने मिल अपनी लड़की को मौत के घाट उतार दिया. उसके शव को 14 आरडी चंवर के पास झाड़ियों में फेंक दिया. सोमवार की रात पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो पता चला कि परिजनों ने ही अपनी नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को झाड़ी में छुपा दिया था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले में मृतका के पिता, भाई व चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही यह भी बताया कि उनकी लड़की का आचरण गलत था. उसका एक लड़के साथ प्रेम-प्रसंग था. मना करने के बाद भी वह नहीं मान रही थी. इसके कारण इज्जत बचाने के लिए उसकी हत्या करनी पड़ी. अमीषा की हत्या में उसके पिता, भाई व चाचा के साथ उसकी मां का भी हाथ था. आरोपी मां फरार है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की को तीन दिनों से परिजन बेरहमी से पीट रहे थे. छापेमारी में इंस्पेक्टर मुनीर आलम, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, ट्रेनी दारोगा शिन कुमार पाठक, राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है