तपती धूप व गर्मी में लोगों को राहत दे रहे मौसमी फल
गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
चकिया. गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए जगह-जगह तरबूज व खरबूजा बिक रहा है.हालांकि दौर महंगाई का है, लेकिन मौसमी फल की बिक्री जमकर हो रही है. यह जहां शरीर में पानी की कमी को दूर करता है, वहीं लू से भी बचाव करते हैं. दोपहर में बढ़े तापमान की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. ग्राहकों के अभाव में दुकानदार झपकी मारते रहते हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए खरबूजा व तरबूज काफी सहयोग कर रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह तरबूज व खरबूजे की बिक्री हो रही है. एक समय था जब पांच रुपये प्रति किलो के तरबूज में पूरा परिवार तरोताजा हो जाता था, लेकिन अब यह भी महंगाई से अछूता नहीं रह गया है. बाजार में 20 रुपये प्रति किलो तरबूज बिक रहा है. वहीं खरबूजा 40 से 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. पछुआ हवा शरीर में पानी की कमी को बढ़ाती है. इसकी पूर्ति करने के लिए खरबूजा-तरबूज जैसे मौसमी फल काफी सहायक है.बाजार में अच्छी क्वालिटी की नारंगी भी लोगों को आकर्षित कर रही है.तरबूज विक्रेताओं की माने तो पानी बरसने के बाद बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.बहरहाल अभी तो लोग पानी की बोतल खरीदने से ज्यादा तरबूज व मौसमी फलों को तव्वजो दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है