निरीक्षण के दौरान तीन कर्मी मिले अनुपस्थित,वेतन पर रोक

जिला पंचायत कार्यालय का डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:53 PM

मोतिहारी.जिला पंचायत कार्यालय का डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय के एक कार्यपालक सहायक व दो अन्य कर्मी गायब पाये गये. डीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी और अनुपस्थित तीनों कर्मियों के एक दिन का वेतन स्थगित करने व स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश दिया. कहा कि बगैर सूचना के कार्यालय से गायब रहना गंभीर मामला है. इस दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति निकलवा कर कार्यालय के पदाधिकारी व सभी कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. कार्यालय में संधारित सभी पंजीयों को भी देखा.सभी वाउचर अपडेट करने व लंबत मामलों का समय पर निष्पादन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. कहा कि जिस योजना में राशि नहीं है,उसके लिए अधियाचना शीघ्र भेजें. इस तरह से कार्यालय से जुड़े सभी बिन्दुओं की बारी बारी से जांच की और संबंधित कर्मियों को दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version