22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पीड़ितों को सहायता पहुंचा रही पूर्वी चंपारण पुलिस

112 को सूचना देने के 10 मिनट के अंदर मारपीट में घायल गर्भवती महिला व उसके बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया.

वरीय संवाददाता, मोतिहारी अपराध नियंत्रण व पुलिस सेवा को आमजन तक मजबूती से पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित पुलिस कार्रवाई के साथ आमजनों की सेवा में भी कदम बढ़ा रही है. ऐसा ही उदाहरण चिरैया थाना से सामने आया है, जहां डायल 112 को सूचना देने के 10 मिनट के अंदर मारपीट में घायल गर्भवती महिला व उसके बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया. महिला शक्तिदल द्वारा कई महिलाओं को जिले में सुरक्षा दी गयी है. वहीं साइबर अपराध को लेकर पुलिस बल को और मजबूत किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिने में 4 से 5 मामले दर्ज होते थे. अब इसे और मजबूत किया गया है. आमलोग साइबर अपराध के मामलों को साइबर थाना में दर्ज करा सकते है. लेन-देन के मामलों को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से लौटाया जायेगा. साइबर थाना में पहले पांच अधिकारी व जवान थे, जिसे अब दस किया गया है. प्रोग्रामर व डाटा ऑपरेटर की भी संख्या बढ़ायी जाएगी. एसपी ने बताया कि 112 टीम के पास फस्ट एड की भी सुविधा रहती है. ऐसे मामूली जख्म का ईलाज भी होगा और आकस्मिक स्थिति में पीड़ित को गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा. ऐसा ही उदाहरण चिरैया में सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें