बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए देश में पूर्वी चंपारण का चयन

लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:13 PM
an image

मोतिहारी.लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है. राष्ट्रपति द्वारा चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल को दिया जाएगा. यह पुरस्कार चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आइटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन इत्यादि में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा. बिहार के लिए गर्व की बात है कि भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष पूर्वी चंपारण का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जायेगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्द्र स्तर पर मनाया जाता है, जो इसे देश के सबसे बड़े समारोह में से एक बनाता है. डीएम सौरव जोरवाल ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को सफलता का कारण बताया है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version