मधुबन (पूचं) .पूर्व सांसद बिहार विभूति सीताराम सिंह की 12वीं पुण्यतिथि शनिवार को बंजरिया में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता विधायक राणा रणधीर सिंह ने की. बंजरिया स्थित स्मृति पार्क में सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, शिवहर सांसद लवली आनंद, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, लक्ष्मीनारायण यादव समेत उपस्थित व्यक्तियों ने सीताराम बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद बंजरिया स्थित सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्व. सीताराम सिंह अतिथि भवन व मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से निर्मित चबूतरा का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया.राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी ने कहा कि चंपारण की धरती से आने वाले सीताराम बाबू शिक्षा के माध्यम से राजनीति में स्थान बनाने में कामयाब हुए. वे अपनी बदौलत अपना स्थान प्रदेश व देश में स्थापित किया. उनकी जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. गांधी जी भी चंपारण सत्याग्रह के समय मधुबन में अपनी दूसरी बुनियादी विद्यालय की स्थापना की थी. श्री हरिवंश ने बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया.कहा कि तरक्की का माध्यम शिक्षा ही है.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ा बदलाव आया
2014 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ा बदलाव आया है. स्टार्टअप रोजगार व तरक्की का माध्यम बना है. नयी टेक्नोलॉजी से युवाओं का जुड़ाव बढ़ा है. देश में टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है. बिहार भी में इससे पीछे नहीं है. उपसभापति ने वर्तमान समय में देश में मुफ्तखोरी की राजनीति करने वाले निशाना साधते हुए 1983 से 1990 की दौर की याद दिलाया. वर्तमान दौर में केंद्र की मोदी सरकार देश को मजबूत कर रही है. सभा को शिवहर सांसद लवली आनंद, विधायक राणा रणधीर ने भी संबोधित किया.धन्यवाद ज्ञापन संकल्प नारायण सिंह ने किया.
मौके पूर्व सांसद सीताराम सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी, पुत्री डॉ कामिनी सिंह, रणवीर सिंह, राणा रणजीत सिंह, पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार, सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता, बीडीओ रजनीश कुमार, मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद, मो.बहारूद्दीन,किशोरी बैठा, आशपूरण कुशवाहा, प्रो.वीरेंद्र कुमार सिंह, चंचल पासवान, लालबाबू पासवान, मनीष पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है