अकीदत व उल्लास के साथ जिलेभर में मनायी गयी ईद

शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह ईदगाह में नमाज अदा की और अल्लाह से मुल्क में अमन व चैन के साथ खुशहाली की दुआ मांगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:23 PM

मोतिहारी. ईद उल फितर का पर्व अकीदत व उल्लास के साथ गुरुवार को पूरे जिले में मनायी गयी. शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह ईदगाह में नमाज अदा की और अल्लाह से मुल्क में अमन व चैन के साथ खुशहाली की दुआ मांगी. ईदगाहों व मस्जिदों में निर्धारित समय पर ईद-उल-फतर की नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद का मुबारकबाद दिया. ईदगाह के बाहर प्रशासन के कैंप में सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, एएसपी सदर शिखर चौधरी, सदर बीडीओ अरविंद कुमार व सीओ ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. सदर के मठिया ईदगाह में जामा मस्जिद के इमाम कारी जलालुद्दीन काशमी ने नमाज अदा करायी और त्योहार की विशेषता पर प्रकाश डाला. कहा कि यह त्योहार समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश देता है. इमाम ने तकरीर में अल्लाह के बताए मार्ग पर चलने और दीन के रास्ते पर चलकर जरूरतमंदों की मदद करने की नसीहत की. नमाज के बाद सभी एक दूसरे से गले मिले और घर आकर एक दूसरे को सेवईयां खिलायी. सेवई खिलाने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. इधर ईदगाह के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहा. शहर के मुख्य पथ सहित चिन्हित इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात रहा. नमाज के वक्त ईदगाह रोड पर वाहनों के आवागमन का रूट डायवर्जन किया था. ताकि लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version