डकैती की योजना नाकाम, मलाही रामसिरिया से आठ अपराधी गिरफ्तार

मलाही के रामसिरीया मुसहरी टोला के पास फुलवारी से घातक हथियार के साथ आठ अपराधी पकड़े गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:13 PM

गोविंदगंज . मलाही के रामसिरीया मुसहरी टोला के पास फुलवारी से घातक हथियार के साथ आठ अपराधी पकड़े गये. उनकी गिरफ्तारी से अनुमंडल क्षेत्र डकैती की योजना विफल हुई है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक बंदूक, दो खुखरी, एक डायगर, चार कारतूस, सात मोबाइल व तीन बाइक बरामद हुआ है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेसवार्ता में इसकी. जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मलाही के चटिया खटैया टोला का संतोष कुमार, मिथुन कुमार, चटिया का सचिन कुमार, विपीन कुमार, उमेश कुमार के अलावा चिंतामनपुर का रविंद्र सहनी व संग्रामपुर मठिया का राजकुमार महतो उर्फ बुलेट शामिल है. पूछताछ में अपराधियों ने डकैती की योजना का खुलासा किया है. प्राथमिकी दर्ज कर आठों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सघन गश्ती के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान मलाही पुलिस को सूचना मिली कि रामसिरीया मुसहरी टोला के पास फुलवारी में कुछ अपराधी इकट्ठे हुए हैं, किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया, उसके बाद घेराबंदी कर आठों अपराधियों को हथियार संग गिरफ्तार आपराधिक षड्यंत्र को विफल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का क्राइम हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. अन्य घटनाओं के उद्भेदन की संभावना है. छापेमारी दल का नेतृत्व डीएसपी रंजन कुमार कर रहे थे. उनके साथ इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता, मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार, दारोगा अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version