सात नाबालिग सहित आठ लड़कियों को किया रेस्क्यू

चाइल्ड लाइन संस्था व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच कर प्लेटफॉर्म संख्या एक से सात नाबालिग लड़कियों सहित आठ लड़कियों को बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:17 PM
an image

रक्सौल.चाइल्ड लाइन संस्था व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच कर प्लेटफॉर्म संख्या एक से सात नाबालिग लड़कियों सहित आठ लड़कियों को बरामद किया है. जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार व चाइल्ड लाइन के संचालिका चांदनी कुमारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच के दौरान आठ लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. पूछताछ से पता चला कि सभी रेस्क्यू की गयी लड़कियां बहनें थीं, जो नेपाल के बारा जिला के रहने वाली है. उसमें एक बालिग है. उन्होंने बताया कि पिता की मृत्यु हो चुकी है. मां हमेशा बीमार रहती है. पारिवारिक तंगी के कारण मैं अपनी सभी सात छोटी बहनों को मुम्बई में काम के सिलसिले से लेकर जा रही थी. चाइल्ड लाइन की संचालिका चांदनी कुमारी ने बताया कि बरामद की गयी लड़कियों को नेपाल के स्वयंसेवी संस्था से संपर्क कर बरामद लड़कियों की जानकारी जुटाई जा रही है. बरामद लड़कियों को नेपाल के स्वयंसेवी संस्था को सौंप दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version