शराब के साथ आठ धंधेबाज गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
लाही व गोविंदगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाइक भी बरामद किया.
गोविंदगंज. मलाही व गोविंदगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाइक भी बरामद किया. पुलिस ने पकड़े गए धंधेबाजों से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गंडक बांध के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिलते ही मलाही थानाध्यक्ष करण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगदहा बांध के पास पहुंच गयी, जहां दो बाइक से शराब की खेप लेकर जा रहे तीन धंधेबाजों को बोरा व कार्टन में रखा 228 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए धंधेबाजों में नगदहा सख्वा गांव का सूरज तिवारी,शैलेन्द्र कुमार व जयपाल सहनी है. साथ ही सिरनी धागढ़ टोला से देशी शराब के साथ मिश्रवालिया का अमित कुमार सिंह व फूलवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं गोविन्दगंज पुलिस ने बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव के पास व बिनवलिया गांव के पास से 92 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया,जहां पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गए. साथ ही पुलिस ने बहादुरपुर कुर्मी टोला का झूलन राम,अरेराज कोरिया चौक से मुन्ना साह व खजुरिया गांव का पन्नालाल पटेल को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष करण सिंह ने गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है