आश्रय स्थल में वृद्धजनों को मिलेंगी बुनियादी सुविधााएं : डीएम

बरियारपुर वार्ड नंबर- 13 में नवनिर्मित आश्रय स्थल का डीएम सौरभ जोरवाल ने निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:18 PM
an image

मोतिहारी.शहर के बरियारपुर वार्ड नंबर- 13 में नवनिर्मित आश्रय स्थल का डीएम सौरभ जोरवाल ने निरीक्षण किया. उन्होंने आश्रय से जुड़े सभी बिन्दुओं की जानकारी ली और कहा कि यहां आवासीत होने वाले वृद्धजनों को सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. खाना से लेकर नहाने के लिए साबुन व दवा तक की पूरी व्यवस्था रहेगी. उन्होंने शहर के जरूरतमंद व असहाय महिला व पुरुष वृद्धजनों को चिन्हित करने का निर्देश नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया और कहा कि इसे शीघ्र शुरू किया जाए. सुरक्षा के दृष्टिकोण से वृद्धजन आश्रय स्थल की चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया. कहा कि विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही इसका विस्तार किया जाय ताकि अधिक से अधिक वृद्धजन इस आश्रय स्थल से लाभान्वित हो सकें. नगर आयुक्त ने बताया कि वृद्धजन आश्रय स्थल का रख-रखाव एवं सफल संचालन मानव बल आपूर्तिकर्ता एजेन्सी द्वारा की जायेगी. कार्यालय अधीक्षक, सहायक-सह-लेखापाल, केयर गीभर्स, धोबी,सुरक्षा प्रहरी की पूर्णकालिन होगें. साथ ही चिकित्सक, एएनएम, फिजियोथरैफिस्ट, सफाई कर्मचारी,योग प्रशिक्षक एवं नाई की अंशकालीन प्रतिनियुक्ति होगी.आश्रय में रसोई का संचालन जीविका दीदी द्वारा किया जायेगा. मानव बल आपूर्ति करने की निविदा निष्पादन की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है. शेष बचे आवश्यक सामाग्रियों की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जायेगी. मौके पर उपविकास आयुक्त समीर सौरभ,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,सदर एसडीओ श्वेता भारती व उप नगर आयुक्त गुरु शरण सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version