13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आचार संहिता समाप्त, होगी कार्यों की समीक्षा

शुक्रवार से विभागीय अधिकारी व कर्मियों को सरकार के अलावा स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

मोतिहारी. लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता गुरुवार की शाम समाप्त हो गयी. शुक्रवार से विभागीय अधिकारी व कर्मियों को सरकार के अलावा स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं के लंबित कार्यों को पूरा करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है, जिसकी समीक्षा सोमवार से विभागवार आरंभ कर दी जाएगी. इधर प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने गुरुवार को बताया कि सात जून से नयी योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन आदि कार्यक्रम आरंभ हो जायेंगे. विकास कार्यो को लेकर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी है. मॉनसून आ रहा है, इसको लेकर नदी के जर्जर तटबंध सहित अन्य बिंदुओं पर सुरक्षात्मक कार्य करने को ले आपदा विभाग व चंपारण प्रमंडल आदि को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है. अधिकारी व कर्मियों को कहा गया है कि शुक्रवार से शनिवार तक विकास योजनाओं की लंबित संचिका पूर्ण कर ले, क्योंकि सोमवार से प्रखंड व अनुमंडल के साथ विभिन्न विभागों के कार्यालय पहुंचकर अधिकारी समीक्षा बैठक करेंगे. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि मनरेगा याेजना के तहत 37 तालाब कागज पर दर्शाने वाले मनरेगा से जुड़े अधिकारियों से जवाब-तलब के साथ कार्रवाई की जाएगी. मनरेगा योजना के तहत मॉनसून सत्र में पौधरोपण का भी लक्ष्य प्रखंडवार निर्धारित किया गया है. आवास याेजना, नल-जल योजना आदि कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि कई जगह नल-जल योजना का बंद आने की शिकायत आ रही है, जिसकी जांच कर पंचायती राज विभाग व पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें