Motihari News : पूर्वी चंपारण जिला बार एसोसिएशन का चुनाव नजदीक आने के साथ संपर्क अभियान तेज हो गया है. चुनाव 09 अगस्त को है, जहां 19 पदों के लिए करीब 76 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी दुबारा भाग्य अजमाइश कर रहे हैं, तो कोई तीसरी बार चुनाव लड़ रहा है. इसको ले निर्वाचन कमेटी भी बनी है, जो चुनाव की मॉनीटरिंग कर रही है. चुनाव को ले कमेटी द्वारा कई निर्देश जारी किया गया है. चुनाव में एक अधिवक्ता वोटर 19 वोट देंगे, जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक, उपाध्यक्ष के लिए तीन, संयुक्त सचिव के लिए तीन, सहायक सचिव के लिए तीन और कार्यकारिणी के लिए सात प्रत्याशियों को अलग-अलग वोट देंगे. बार एसोसिएशन में करीब 1761 वोटर है, जो इस चुनाव में भाग लेंगे. चुनाव के दौरान परिचय पत्र लाना अनिवार्य है.
Motihari News : गलती व हो-हल्ला होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
पिछले बार एसोसिएशन के चुनाव में करीब 73 प्रत्याशी मैदान में थे. इस बार 19 पदों के लिए 76 प्रत्याशी है. चुनाव सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक होगा. चुनाव कार्य के लिए 80 अधिवक्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है, जो वोटिंग कार्य संपन्न करायेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रामाकांत राकेश, अधिवक्ता रामजय प्रसाद ने बताया कि चुनाव वोटिंग के लिए वकालतखाना साइकिल स्टैंड सह बैरक में आठ बूथ बनाया गया है. प्रति बूथ करीब 200 वोटर होंगे. इसको ले तैयारी अंतिम चरण में है. श्री राकेश ने बताया कि किसी तरह की गलती व हो-हल्ला होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. क्या कहते हैं अधिकारी अधिवक्ताओं को परिचय पत्र साथ लाना होगा. चुनाव सुबह 09 बजे आरंभ होगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. चुनाव वोटिंग कार्य में अधिवक्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है. चुनाव समिति निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कटिबद्ध है. रामाकांत शुक्ला, मुख्य निर्वाची पदाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन