प्रत्येक मतदान भवन पर तैनात रहेंगे विद्युतकर्मी व एमआरटी स्टॉफ

अधीक्षण अभियंता गौतम गाेविंदा ने बताया कि प्रत्येक मतदान भवन पर कर्मी तैनात रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:05 PM

प्रत्येक मतदान भवन पर तैनात रहेंगे विद्युतकर्मी व एमआरटी स्टॉफ मोतिहारी. समान्य दिनों में बिजली की खपत 290-295 मेगावाट हो रही है, जिसे चुनाव के दिन बढ़कर 320 से 330 मेगावाट होने की संभावना है. इसकी तैयारी विभागीय स्तर पर कर ली गयी है. अधीक्षण अभियंता गौतम गाेविंदा ने बताया कि प्रत्येक मतदान भवन पर कर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सभी उपकेंद्र व ग्रीड में विभागीय कर्मी के अलावा एमआरटी के अधिकारी तैनात रहेंगे. निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति सभी मतदान केंद्र भवनों पर होगी. एमएस कॉलेज जहां शिवहर व पूर्वी चंपारण लोकसभा का ईवीएम जमा होगा, वहां अलग से अधिकारियों की तैनाती की गयी है. बिजली न कटे, इसके लिए सभी प्रबंध किये गये है. आपात स्थिति के लिए अधिकारियों व कंट्रोल रूम के नंबर जारी किये गये है. कंट्रोल रूम मोतिहारी- 9264456405 रक्सौल- 9264456406 चकिया- 6287742614 ईइइ के नंबर कार्यपालक अभियंता मोतिहारी-7763815311 कार्यपालक अभियंता रक्सौल- 7763815313 कार्यपालक अभियंता चकिया- 7733997826

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version