10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी पानी से बिजली आपूर्ति चरमरायी, ठनका से अधेड़ की मौत

तेज आंधी के साथ हुयी बारिश से मुख्यालय मोतिहारी सहित जिले के पूर्वी भाग ढाका में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है.

मोतिहारी. तेज आंधी के साथ हुयी बारिश से मुख्यालय मोतिहारी सहित जिले के पूर्वी भाग ढाका में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. कई जगह बिजली के तार पेड़ गिरे जिसे ठीक करने पर विभागीय कर्मी व अधिकारी लगे हुए हैं. मोतिहारी ग्रिड से जुड़े जमला, छाेटा बरियारपुर, कोटवा, तुरकौलिया, छतौनी आदि में बिजली आपूर्ति मंगलवार देर शाम तक ठप रही. जिसके कारण आपूर्ति 60 मेगावाट से घटकर 6 मेगावाट हो गयी. वही सहायक अभियंता ढ़ाका विकास के अनुसार शाम में अधिकांश उपकेन्द्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही जिसे देर रात तक चालू किया गया. वही घोड़ासहन, पताही के रत्नासायर में पेड़ गिरने के कारण एक दर्जन पोल क्षतिग्रस्त हुआ है. वही करमवा के पास ठनका से कई पोल का इन्सुलेटर पंचर हो गया है. जिसके कारण आपूर्ति ठप है. बताया कि घोड़ासहन, करमवा व रतनसायर में कल सुबह तक बिजली आपूर्ति आंरभ हो सकती है. उधर गोविंदगंज प्रखंड क्षेत्र के सरेया गांव स्थित गंडक तटबंध के पास ठनका गिरने से एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक सरेया गांव का हिरामन राउत (50) वर्ष था. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. मृतक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार हिरामन राउत मंगलवार को भैंस चराने गंडक तटबंध पर गये थे. जहां तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए भैंस को छोड़कर कहीं छिपने जा रहे थे, इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका हिरामन पर गिर गया. ठनका गिरते ही उसकी मौत हो गयी. मुखिया पति दुलार पांडेय ने बताया कि मृतक अविवाहित था,जो अपने बड़े भाई राजदेव राउत के साथ रहता था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए अग्रतर कारवाई करने की बात कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें