बंजरिया में नौ से अधिक स्थानों पर तटबंध क्षतिग्रस्त
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सीओ रोहन रंजन सिंह ने राजस्व कर्मचारी व अन्य कर्मियों के साथ फुलवार उत्तरी, फुलवार दक्षिणी व रोहिनिया पंचायत में तिलावे, दुधौरा व बंगरी नदी के तटबंधो का निरीक्षण किया.
बंजरिया.बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सीओ रोहन रंजन सिंह ने राजस्व कर्मचारी व अन्य कर्मियों के साथ फुलवार उत्तरी, फुलवार दक्षिणी व रोहिनिया पंचायत में तिलावे, दुधौरा व बंगरी नदी के तटबंधो का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य रूप से रेनकट व क्षतिग्रस्त तटबंधों का मुआयना कर उन्हें चिह्नित किया गया. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन व जल संसाधन विभाग को भेजी जाएगी. सीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रोहिनिया पंचायत के चिचुरोहिया – रोहिनिया गांव के सीमा के समीप तिलावे नदी का तटबंध जर्जर मिला. इसके अलावा चिचुरोहिया गांव से उत्तर छठ घाट के समीप, रोहिनिया माई स्थान के समीप, बहुअरवा घाट से आगे पश्चिम साइड के समीप, लक्ष्मी नारायण घाट चितहां संगम के समीप तिलावे व बंगरी का बांध जर्जर, फुलवार मलाही स्कूल के समीप बंगरी नदी के तटबंध का कुछ भाग क्षतिग्रस्त मिला. वही घोड़मरवा हड़वा टोला गांव के समीप राजनंद राय के खेत के समीप दुधौर नदी का बांध व घोड़मरवा गांव में ही सगीर मियां धोबी के घर के बगल से दुधौरा नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त पाया. बाढ़ आने पर उक्त सभी जगहों पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने कहा कि उक्त सभी जर्जर व क्षतिग्रस्त तटबंधों पर कार्य करने के लिए जिला प्रशासन व जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. बता दें कि तिलावे नदी का तटबंध करीब पांच जगह, बंगरी नदी का दो व दुधौरा नदी का दो जगहों पर क्षतिग्रस्त है. हर वर्ष बाढ़ आने के बाद टूटे तटबंध की मरम्मत शुरू होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है