संभावित बाढ़ को लेकर तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू

बागमती नदी के पूर्वी चंपारण के देवापुर से शिवहर जिले के बेलवाघाट तक नवनिर्मित तटबंध पर बारिश के पानी से हुए क्षतिग्रस्त स्थलों पर मरम्मत एवं बोरा पीचिंग कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:33 PM

पताही.बागमती नदी के पूर्वी चंपारण के देवापुर से शिवहर जिले के बेलवाघाट तक नवनिर्मित तटबंध पर बारिश के पानी से हुए क्षतिग्रस्त स्थलों पर मरम्मत एवं बोरा पीचिंग कार्य किया जा रहा है. साथ ही देवापुर से खोरीपाकर तक नदी के पुराने तटबंध पर मरम्मत कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. दोनों कार्य बागमती परियोजना शिवहर की देख रेख में हो रहा है. संभावित बाढ़ को लेकर जगह-जगह पर बोरा में बालू डाल कर स्टॉक किया जा रहा है. साथ ही देवापुर से बेलवाघाट तक नवनिर्मित तटबंध के सुरक्षा को लेकर तटबंध के दोनों तरफ बोरा पिचिंग किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि नवनिर्मित तटबंध पर बोरा पिचिंग कार्य किया जा रहा है. साथ ही देवापुर से खोरीपाकर तक पुराने तटबंध पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. देवापुर से बेलवाघाट तक नवनिर्मित तटबंध का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

बागमती नदी के देवापुर से बेलवाघाट तक 1735 मीटर क्षेत्र में नवनिर्मित तटबंध का मुख्य अभियंता जल निषरण मुजफ्फरपुर अजय कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया. नदी के नवनिर्मित तटबंध को बाढ़ से बचाव को मुख्य अभियंता ने कार्यपालक अभियंता बागमती परियोजना शिवहर को दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद मुख्य अभियंता ने बताया कि बेलवाघाट से देवापुर तक नवनिर्मित तटबंध का कार्य पूरा हो गया है. तटबंध के सुरक्षा को तटबंध के दोनो साइड बोरा पिचिंग कार्य किया जा रहा है. वहीं सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता एवं कनीय अभियंता चंदन कुमार बेलवाघाट पर कैम्प कर तटबंध के सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. मौके पर कार्यपालक अभियंता बागमती परियोजना शिवहर राकेश रंजन, अधीक्षण अभियंता कलीम आजाद, बिनय कुमार गुप्ता, चंदन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version