20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो फाइनेंस में 5.75 लाख का गबन, सहायक ब्रांच मैनेजर सहित पांच पर प्राथमिकी

मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट स्थित बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में 5.75 लाख के गबन का मामला सामने आया है.

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट स्थित बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में 5.75 लाख के गबन का मामला सामने आया है. ऑडिट में राशि गबन का खुलासा होने के बाद कंपनी के जोनल मैनेजर रविशंकर कुमार ने थाने में सहायक ब्रांच मैनेजर सहित पांच कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने सहायक ब्रांच मैनेजर हरसिद्धि जागापाकड़ के राहुल कुमार के अलावा कर्मचारी आदापुर झिटकहिया गांव के मुकेश कुमार, चकिया दामोदरपुर के रवि कुमार, सीतामढ़ी के रीगा खैरवा के चंदन कुमार व पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया के आंनद कुमार को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. जोनल मैनेजर ने पुलिस को बताया है कि पकड़ीदयाल जगतीया की कौशल्या देवी से सीओ मुकेश कुमार ने 2250 रुपये कलेक्शन किया, लेकिन उसके ऋण खाते में जमा नहीं किया. इसका पता चला तो ऑडिट टीम के साथ मामले की जांच की गयी. इस दौरान राशि गबन का परत दर परत खुलासा होते चला गया. ऋण का पैसा जमा करने के लिए तीन हजार रुपये रिश्वत लेने की बात सामने आयी. ब्रांच में कई स्तर पर राशि के बंदरबांट का खुलासा हुआ है. गबन की राशि में 1.74 लाख की वसूली पांचों कर्मचारियों से की गयी, लेकिन बाकी पैसा देने से उनलोगों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आरोपित कर्मचारी दोषी पाये गये तो उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें