21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख के सरकारी राशि का गबन

मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख के सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर हुआ है.

मोतिहारी.शहर के मुंशी सिंह महाविद्यालय में 85.45 लाख के सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर हुआ है. इतनी बड़ी राशि का गबन बीबीए विभाग में हुआ है. गबन का आरोप बीबीए की सहायिका अंजू कुमारी पर लगा है. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अरुण कुमार ने मामला उजागर होने के बाद प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. सहायिका अंजू कुमारी रोहतास जिले के बरदींहा की रहने वाली है. फिलहाल कॉलेज कैम्पस स्थित विभागीय क्वार्टर में रहती है. बताया जाता है कि वर्ष 2012 से लेकर 2022 तक लगातार सरकारी राशि का गबन हुआ है. यह राशि छात्राें के नामांकन, परीक्षा शुल्क व पंजीयन शुल्क फार्म की है. पिछले दस वर्षों से छात्रों से प्राप्त राशि को बीबीए के बैंक खाता में डाला ही नहीं गया. प्राचार्य का आरोप है कि बीबीए की सहायिका ने सरकारी राशि गटकने के लिए जान-बुझ कर कैश बुक के साथ-साथ नामांकन रजिस्ट्रर, एफसीआर व डीसीआर रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया. बीबीए विभाग से गबन की बू आने के बाद सच्चाई पता करने के लिए प्राचार्य ने जब उपलब्ध कागजातों की जांच के लिए सहायिका को कई बार सूचित किया, लेकिन सहायिका ने कागजात उपलब्ध नहीं कराया. उक्त वित्तीय वर्ष का अंकेक्षण विश्वविद्यालय से प्राप्त टेबुलेटिंग रजिस्टर में दर्ज नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर ली गयी फीस संरचना की गणना करने पर सरकारी राशि के गबन का मामला सामने आया. प्राचार्य ने यह भी बताया है कि जांच कमेटी के समक्ष सहायिका ने गबन के लगे आरोप को स्वीकार भी किया है. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में होता रहा गबन, किसी की नहीं गयी नजर

वित्तीय वर्ष गबन की राशि

2012-2013 4,62,260

2013-2014 12,91,550

2014-2015 20,21,910

2015-2016 31,08,430

2016-2017 43,63,510

2017-2018 56,21,880

2018-2019 59,39,746

2019-2020 68,49,576

2020-2021 79,27,244

2021-2022 85,45,266

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें