23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपातकाल लोकतंत्र का एक काला अध्याय : प्रमोद

शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित गांधी कॉम्प्लेक्स भाजपा ससंदीय कार्यालय में आपातकाल दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ.

मोतिहारी.शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित गांधी कॉम्प्लेक्स भाजपा ससंदीय कार्यालय में आपातकाल दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि आपातकाल भारत के महान लोकतंत्र का एक काला अध्याय है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. कहा कि देश में लोकतंत्र काा गला घोंटते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश पर आपातकाल थोप दिया था. कांग्रेस की सरकार ने 21 महीनों तक देश के लोकतंत्र व भारत केे संविधान को बंधक बनाये रखा. इस 21 महीनों में देश की जनता, मीडिया व विपक्ष के नेताओं पर अनगिनत जुल्म ढाए, जो कांग्रेस के एकतरफा अत्याचारों का पर्याय बन गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकार ने सभी नागरिक अधिकारों को खत्म कर दिया था और सरकार के इस अलोकतंत्रिक रवैया का विरोध करने वाले तमाम नेताओं को जबरन और अकारण जेल में बंद कर दिया गया था. 12 जून 1975 को भारतीय इतिहास में जोड़े गये इस अभिशप्त पन्ने को पढ कर आज भी खौफ उत्पन्न होताा है. कांग्रेस की इसी तानाशाही बर्बरता और देश के संविधान के प्रति उनकी सोच को उजागर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में जेपी सेनानियों को अंगवस्त्र ओढा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जेपी सेनानी विनय कुमार वर्मा, गणेश प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, राजीव शंकर वर्मा, कुमार शिवशंकर सिंह, योगी गिरि, रविंद्रनाथ उपाध्याय, विजय प्रताप वर्मा, राजकुमार पाण्डेय, योगेंद्र सिंह, प्रकाश मिश्र, ब्रजकिशोर सिंह, शंभु शरण श्रीवास्तव, कामेश्वर सिंह, दिग्विजय नारायण सिंह, बालदेव प्रसाद, अजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, जवाहर प्रसाद पटेल, योगेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, अरुण सिन्हा, सुरेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, प्रो अजय कुमार सिन्हा के साथ पार्टी के जिला प्रभारी वरूण सिंह, महामंत्री द्वय विवेकानंद पाण्डेय, यागेंद्र प्रसाद गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, गुलरेज शहजाद, विनोद कुशवाहा, पप्पु पाण्डेय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें