दो फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों पर 41.51 लाख के गबन का आरोप

भारत-नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन क्षेत्र में जून माह में 15 दिनों के अंदर दो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों की ओर से करीब 41.51 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:21 PM
an image

घोड़ासहन.भारत-नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन क्षेत्र में जून माह में 15 दिनों के अंदर दो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों की ओर से करीब 41.51 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इसके बाद से ग्राहकों व समूह की महिलाओं में हड़कंप मच गया है. प्राथमिकी के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सके हैं. घटना बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी की बतायी जा रही है, जहां शाखा प्रबंधक व उप शाखा प्रबंधक पर 15 लाख उन्नालीस हजार छह सौ बासठ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है. आरोपियों के विरुद्ध कंपनी के एफक्यूसी मंडल प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपियों ने शाखा के कुछ फील्ड कर्मचारियों की मिलीभगत से जून 2023 से नवंबर 2023 तक ऋण राशि के पुनर्भुगतान की किस्त एकत्र की, लेकिन इसे कंपनी के खाते में जमा नहीं किया. दूसरी गबन की घटना शहर के जगदंबा विवाह भवन के निकट स्थित समस्ता फाइनेंस कंपनी में हुई है. जहां चार कर्मियों द्वारा करीब 26 लाख की राशि गबन की गयी है. यहां कंपनी के चार कर्मियों ने ग्राहकों व समूह की महिलाओं को बहला-फुसला कर 26 लाख 22 हजार 286 रुपये की राशि गबन कर ली गयी है. इसको लेकर कंपनी ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों ने ग्राहकों व समूह की महिलाओं को बहला फुसलाकर खाता जांच कराने के नाम पर उन सभी का विड्रॉल फार्म पर हस्ताक्षर व छाप कराकर ऋण की राशि निकासी कर ली गयी. क्या कहते हैं अधिकारी अभी पुलिस की ओर से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जो भी कर्मी आरोपी पाये जाएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शम्भू मांझी,थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version