Loading election data...

वोटिंग के एक दिन पहले मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा कर्मियों को

तदान कराने पहुंचने वाले कर्मियों के लिए मतदान केंद्र पर खान-पान की व्यवस्था रहेगी, लेकिन बिना पैसे के उन्हें खाना नहीं मिलेगा. इसके लिए उन्हें अलग अलग दिनों के लिए अलग-अलग पैसे देने होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:33 PM
an image

मोतिहारी.मतदान कराने पहुंचने वाले कर्मियों के लिए मतदान केंद्र पर खान-पान की व्यवस्था रहेगी, लेकिन बिना पैसे के उन्हें खाना नहीं मिलेगा. इसके लिए उन्हें अलग अलग दिनों के लिए अलग-अलग पैसे देने होंगे. मतदान कर्मियों के लिए खाने का दर निर्धारण कर लिया गया है. बता दें कि मतदान 25 मई को है. एक दिन पहले सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों का पहुंचना अनिवार्य होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से आदेश जारी हुआ है. रसोइया सह सहायकों के माध्यम से मतदान कर्मियों के भोजन की व्यवस्था सशुल्क मिलेगा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि एक मतदानकर्मी को प्रति दिन यानी तीन दिन के लिए 350 रुपये की दर से 1050 रुपये मिलेंगे. उन्हें स्कूल के रसोइया से संख्या के आधार पर पैसा जमा कराकर भोजन करना है. मतदानकर्मियों को गांव या किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता या समर्थक के यहां भाेजन नहीं करना है. मिली जानकारी के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था भी सही रखने का निर्देश दिया गया है. खान-पान के लिए चिह्नित सामग्री रसोइया खुद से स्थानीय बाजार से खरीद करेगा. सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश है कि मतदान कर्मियों की खान-पान की व्यवस्था के लिए संबंधित रसोइया सहायक को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version