इंजीनियरिंग का छात्र बना साइबर अपराधी, गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधी पश्चिम चंपारण के मझौलिया निवासी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:15 PM

मोतिहारी पुलिस ने साइबर अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधी पश्चिम चंपारण के मझौलिया निवासी है. वर्तमान में वह छतौनी थाना के बरियारपुर में रह कर अपने काले करनामे को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके पास से दो एंड्रायड मोबाइल व तीन सीम कार्ड बरामद किया. पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष मो वसीम फिरोज ने बताया कि उक्त गिरफ्तार आरोपी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का छात्र है, जो कई माध्यम से फ्रॉड करता था, जिसमें मुख्य तौर पर कस्टम में पकड़े गये समान को टेलीग्राम में फर्जी विज्ञापन बनाकर और प्रीपेड ऑर्डर का झांसा देकर पैसा ठगी करता था. जब कुछ समय बीत जाता है तो लोग ऑर्डर डिलेवरी के बारे में पूछते हैं तो पेमेंट फेल होने या जीएसटी के नाम पर और पैसे की मांग करता था. उन्होंने कहा कि इसके अलावे टेलीग्राम पर पायरेटेड मूवी डाउनलोड करने का ग्रुप बनाया हुआ था, जिसके माध्यम से ही ट्रोजन वायरस लगा हुआ था, जिसे एपीके फाइल भेज देता और लोगों का मोबाइल हैक करके फ्रॉड करता था. डीएसपी ने कहा कि फंसने से बचने के लिए फ्रॉड के पैसे दुकानों या अन्य व्यवसायियों के स्कैनर पर मंगाता है. इसी क्रम में शिकायत दर्ज होने पर उक्त व्यवसायियों का खाता भी फ्रीज हो जाता था. कहा कि गिरफ्तार छात्र के पास से एक रियलमी का एंड्रायड मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें अभियुक्त द्वारा बनाया गया टेलीग्राम का सभी ग्रुप है. दूसरा बरामद मोबाइल ट्रोजन वायरस युक्त पाया गया, जो फ्रॉड के काम में उपयोग किया जाता था. उक्त आरोपी के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की गयी. इस छापेमारी में डीएसपी मो वसीम फिरोज के अलावा पुअनि प्रियंका कुमारी साइबर थाना, परि पुअनि राजीव रंजन, शिवम सिंह, प्रिंस कुमार यादव एव आशीष कुमार साइबर थाना मोतिहारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version