बेउर जेल अधीक्षक के करीबी जमीन कारोबारी के आवास पर इओयू का छापा

पतौरा में जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पर शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:26 PM

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के पतौरा में जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पर शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की. नीरज का जमीन के साथ कई छोटे-बड़े व्यवसाय भी हैं. वह पटना बेउर के जेल अधीक्षक विधु कुमार के करीबी हैं. इसके कारण उनके यहां इओयू की टीम पहुंची है.

बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना बेउर के जेल अधीक्षक विधु कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ इओयू की टीम ने छापेमारी की. नीरज भी उनके करीबी हैं. उनके आवास व ऑफिस से लेकर उसके सीए के घर रक्सौल में भी छापेमारी की गयी. नीरज के घर से दर्जन भर गाड़ियों की चाबी, जमीन के कागजात के अलावा कई दस्तावेज मिले हैं. जांच के लिए इओयू की टीम अपने साथ ले गयी. पतौरा में नीरज के घर व ऑफिस में करीब आठ घंटे तक छापेमारी चली. उस समय नीरज शहर से बाहर थे. दूरभाष पर उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि जेल अधीक्षक विधु कुमार उनके करीबी मित्र हैं. इसके अलावा उसने उनका कोई लेना-देना नहीं है. चर्चा यह है कि विधु कुमार की अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा नीरज अपने व्यवसाय में लगाये हैं. नीरज उनके काले धन को व्हाइट करते हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, यह इओयू की जांच के बाद ही पता चलेगा. सारे सामान की जब्ती सूची बना इओयू की टीम अपने साथ लेकर चली गयी.

मोतिहारी सेंट्रल जेल के अधीक्षक रह चुके हैं विधु कुमार

बेउर से पहले विधु कुमार मोतिहारी सेंट्रल जेल के अधीक्षक थे. यहां से उनका स्थानांतरण बेउर जेल हुआ था. बताया जाता है कि मोतिहारी के कार्यकाल में विधु कुमार की नीरज सिंह से जान पहचान हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गये. नीरज के माध्यम से अपने काले धन को व्हाइट करने में लगे थे. जमीन के कारोबार में भी उनका पैसा लगा हुआ है.

शिवहर के मूल निवासी हैं नीरज, घोड़ासहन में है ननिहाल

नीरज शिवहर के मूल निवासी हैं. घोड़ासहन में उनका ननिहाल है. बताया जाता है कि शिवहर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कई दिग्गज नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी है. सूत्र बताते हैं कि साधारण परिवार से ताल्लुकात रखने वाले नीरज बहुत कम समय से अकूल संपत्ति के मालिक बन गये हैं. कुछ वर्षों पहले शिवहर से मोतिहारी आये थे. उनका बचपन ननिहाल घोड़ासहन में ही गुजरा है.

बेऊर जेल अधीक्षक के सीए कमल मस्करा के कार्यालय पर छापेमारी

पटना से आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने की कार्रवाईरक्सौल.बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शनिवार को शहर के आर्य समाज रोड स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मस्करा के कार्यालय और उनके आवास पर छापेमारी की. बेऊर जेल पटना में पदस्थापित जेल अधीक्षक विधु कुमार से जुड़े मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की टीम रक्सौल पहुंची है. बताया गया कि जेल अधीक्षक विधु कुमार के यहां भी छापेमारी चल रही है. इसी आलोक में उनके सीए कमल मस्करा के साथ मोतिहारी में उनके एक करीबी दोस्त के यहां भी छापेमारी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम शुक्रवार की रात में ही रक्सौल पहुंच गयी थी. शनिवार को अहले सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी. छापेमारी को लेकर पहले शहर में अफवाह रही कि यह इनकम टैक्स की रेड है. बाद में स्थिति साफ हुई कि यहां आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल अधीक्षक के पटना सरकारी आवास, पैतृक आवास पर भी छापेमारी चल रही है. रक्सौल के सीए कमल मस्करा जेल अधीक्षक के वित्तीय मामले से संबंधित फाइल की देखभाल करते हैं. इसी आलोक में पटना में हुई छापेमारी के साथ ही, रक्सौल स्थित उनके सीए के दफ्तर पर भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची है. मस्करा के कार्यालय से कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण को खंगाला जा रहा है. टीम ने वित्तीय रिकॉर्ड खंगालते हुए अधीक्षक से जुड़े लेन-देन की कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है. इस कार्रवाई के बाद जेल अधीक्षक की कुंडली खंगालने की प्रक्रिया तेज हो गई है. मामले की जांच जारी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल मस्करा ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम को सपोर्ट किया जा रहा है. टीम जो भी कागजात मांग रही है, उसको उपलब्ध कराया जा रहा है. छापेमारी के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर रक्सौल थाना के निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version