Loading election data...

जलस्तर बढ़ने के साथ सिकरहना नदी में कटाव शुरू

सिकरहना नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ लगातार कटाव कर रही है. नदी किनारे बसे गांवों के लोगों में भय का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:25 PM

बंजरिया. सिकरहना नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ लगातार कटाव कर रही है. नदी किनारे बसे गांवों के लोगों में भय का माहौल है. प्रखंड क्षेत्र के सिसवनिया, गोबरी, सुंदरपुर, मोहम्मदपुर, कपरसंडी गांव के समीप सिकरहना नदी कटाव कर रही है. नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण नदी का कटाव सिसवानिया चौरी टोला घनी आबादी की ओर बढ़ रहा है. वहीं मोहमदपुर घाट टोला और सिसवनीया में ग्रामीण कार्य विभाग का लगभग 200 मीटर की सड़क, और निर्माणाधीन नाला को नदी ने काट लिया है. नदी में लगातार हो रहे कटवा रोकने के लिए जिप सदस्य ई. तौसीफुर रहमान ने जिलाधिकारी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर उक्त सभी जगहों पर शीघ्र बेडवार का निर्माण कार्य कराने को लेकर पत्र दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version