50 दिन बाद भी इंदल का नहीं मिला सुराग

पहरण के 50 दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहीं मिल पाया है. नहीं अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से किसी तरह का सम्पर्क ही साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:19 PM

मधुबन. अपहरण के 50 दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहीं मिल पाया है. नहीं अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से किसी तरह का सम्पर्क ही साधा है. गरीब परिवार के इंदल पासवान का मजदूरी कराने के बहाने 10 मई को अगवा कर लिये जाने के बाद अपहृत की पत्नी निर्मला देवी व अन्य परिजन के पास किसी तरह का फोन भी नहीं आया है, जिससे परिजन किसी अनहोनी से सशंकित है. अपहरण को लेकर अपहृत इंदल की पत्नी चकिया थाने के पैठनिया टोला के सुनील सहनी व सत्यनारायण सहनी ऊर्फ शत्रुघ्न सहनी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दोनों आरोपी फिलहाल फरार है. मामले में पुलिस अनुसंधान के दौरान छह लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जो इंदल व सुनील के सम्पर्क में रहने वाले हैं. पुलिस अनुसंधान के दौरान एक बात सामने आयी है कि इंदल व सुनील दोनों शराब के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है. इंदल पहले भी शराब तस्करी व अपने भाई के साथ मारपीट के मामले में जेल जा चुका है. इंदल जिस बाइक के साथ गायब है, उस बाईक का भी पता नहीं है.जबकि सुनील के द्वारा इंदल का मोबाइल फोन परिजन को लौटाया जा चुका है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि छह लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की वैज्ञानिक व मानव सूचना के आधार पर जांच कर रही है. सुनील सहनी, शत्रुघ्न सहनी के अलावे इंदल के एक करीबी रिश्तेदार की तलाश जारी है. घटना का बहुत जल्द उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version