हर मां अपने बच्चे को कान्हा के रूप में देखती है : महामंडलेश्वर

मुख्य चौक से मंदिर रोड स्थित खादिमस चौक पर रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:15 PM
an image

अरेराज. मुख्य चौक से मंदिर रोड स्थित खादिमस चौक पर रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी,कामेश्वर पूरी महाराज, एसडीओ अरुण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, मुख्य पार्षद रनटु पांडेय, कांग्रेस नेता जयप्रकाश पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया मुख्य अतिथि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने उपस्थित कार्यक्रम आयोजक व भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि महादेव नगरी में इस प्रकार भव्य कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सराहनीय पहल है. कृष्ण भगवान की बाल लीला से लेकर सभी जीवनी से आमलोगों को सिख लेने की जरूरत है. आज भी जिस घर मे बालक की जन्म होता है उस घर मे बच्चों को कान्हा के रूप में ही देखा जाता है. वृंदावन से आये कृष्णलीला मंडली द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया. वहीं शिव तांडव, कृष्णलीला सहित एक से एक भक्ति झांकिया श्रोताओं का मनमोह लिया. वहीं कार्यक्रम के उपरांत भव्य भंडार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रमोद मिश्र के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन कुमार, जितेंद्र गिरी, कृष्णा कुमार,अवनीश कुमार, विनय कुमार, सुनील कुमार, ऋषि गिरी, विशाल आर्या,आलोक कुमार शाही सहित शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version