मोतिहारी.शहर के गोपाल साह प्लस टू विद्यालय में प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत मंगलवार को पौधारोपण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि डीइओ संजीव कुमार ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की. उनके साथ, पशु चिकित्सक डाॅ ताहरा तबस्सुम व प्रभारी प्राचार्य जमिल अख्तर सहित विद्यालय के शिक्षकों ने आओ धरती का श्रृंगार करें के संकल्प के साथ कैंपस में पौधारोपण किया. डीइओ ने कहा कि प्रभात खबर ने यह बेहतर कार्यक्रम संचालित कर समाज को एक नयी दिशा देने का प्रयास किया है. युवा पीढ़ी के माध्यम से प्रभात खबर पर्यावरण की बेहतरी के लिए शानदार कदम उठाया है. कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए. इसके लिए हमें पौधारोपण करना अनिवार्य है. वहीं पशु चिकित्सक डाॅ तबस्सुम कहा कि मानव के बेहतर भविष्य के लिए पौधारोपण अनिवार्य है. इससे पूर्व डीइओ व मंगलसेमिनरी विद्यालय से आयी प्राचार्या शशि गुप्ता का स्वागत प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर किया. संकल्प लेकर सैकड़ों विद्यार्थी हुए अभियान में शामिल
ग्लोबल वाॅर्मिग दे रही चेतावनी
पर्यावरण को संतुलित रखना मानव जीवन के लिए आवश्यक है. मानवीय गतिविधियों के कारण आज वर्षा की स्थिति सबके सामने है. ग्लोबल वार्मिग पूरे विश्व को चेतावनी दे रही है.मो.जमिल अख्तर, प्रभारी प्राचार्य, गोपाल साह विद्यालय
पर्यावरण को शुद्ध बनाने में वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम एक नयी दिशा देगा. प्रभात खबर का यह मूहिम प्रशंसनीय है. पर्यावरणीय असंतुलन को ठीक कर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति होगी.डाॅ ललन कुमार,शिक्षक गोपाल साह विद्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है