हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगायें : आयुक्त
प्रभात खबर के पौधा लगाये, जीवन बचाए अभियान के तहत मंगलवार को शहर के मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया.
मोतिहारी.प्रभात खबर के पौधा लगाये, जीवन बचाए अभियान के तहत मंगलवार को शहर के मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया. अभियान के तहत पौधे लगाये गये. पौधरोपण कार्य नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के अलावा प्राचार्य व बच्चों ने पौधरोपण किया. नगर आयुक्त ने कहा कि शिक्षा सिर्फ अच्छी नौकरी के लिए नहीं होना चाहिए, शिक्षा अच्छा नागरिक बनने के लिए है. हमें समाज से बहुत कुछ मिलता है और बदले में हम समाज को क्या दे रहे हैं, यह सोचने की बात है. पृथ्वी पर जीवन-यापन के लिए शुद्ध हवा की जरूरत है. यह तब ही संभव है जब पेड़ पौधे होंगे. प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह हर क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते आ रहा है. चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य हो या सामाजिक सरोकार. उन्होंने उपस्थित छात्र, शिक्षक से एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया. साथ ही पौधा संरक्षण की जिम्मेवारी लेने की भी बात कही. उन्होंने छात्रों को कहा कि कहीं भी रहे अपने माता-पिता व समाज को कभी नहीं भूले. सफलता में माता-पिता व समाज की अहम भूमिका होती है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर किया.कार्यक्रम में शामिल छात्र काफी उत्साहित थे. मौके पर प्राचार्य उमेश कुमार, डॉ धनंजय तिवारी, मो. हारून, महेश नंदन प्रसाद, सूर्यमोहन चौधरी, शिवा कुमार, अजीत कुमार, सुधा कुमारी, रंजीत कुमार, विश्वजीत कुमार सहित कई लोग थे. बच्चों ने पौधे लगाने व उसे बचाने की ली शपथ
स्कूल के छात्रों ने पौधा लगाने व बचाने का शपथ लिया. बच्चों ने कहा कि पेड़ हमे जीवन देता है, इसे बचाना हमारा फर्ज है. शपथ लेते है कि एक पेड़ लगायेंगे और दोस्तों से भी दूसरा पौधा लगवाकर उसकी रक्षा करेंगे. उसे नुकसान नहीं पहुंचायेंगे. न खुद पेड़ काटेंगे, न ही किसी को काटने देंगे. शपथ लेते है कि कम से कम एक पौधा आवश्य लगायेंगे और निगरानी भी करेंगे.हाथ में पौधे लिए उत्साहित थे बच्चे
पर्यावरण की रक्षा में जागरूकता बेहतरीन कदम
प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा को लेकर बातें तो बहुत होती पर लोग आगे नहीं आते. इस दिशा में प्रभात खबर की पहल सराहनीय है. लोक प्रिय दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर द्वारा प्रत्येक जिले के स्कूल कॉलेजों में पौधा रोपण कार्यक्रम का संचालित कर युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम प्रभात खबर बिहार सरका र की महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पर्यावरण को बेहतर बनाने को लेकर यह अभियान छात्रों को प्रेरित कर रहा है ताकि भावी पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिल सके.उमेश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक
मंगलसेमिनरी ,मोतिहारी.मानव जीवन के हित में पौधा रोपण आवश्यक
मानव जीवन के बेहतर भविष्य के लिए पौधारोपण आवश्यक है. जिस प्रकार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है यह चिंतनीय है. प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है. बारिश में कमी आ रही है. अगर हम सचेत नही हुए तो परेशानी और बढ़ेगी जिसका खामियाजा मानव को भुगतना पडेगा. अ्गर इस भयावह स्थिति से बचना है तो इसका एक मात्र उपाय पौधारोपन है.रंजित कुमार, मंगलसेमिनरी
तापमान का बढ़ना खतरे की घंटीजिस प्रकार तापमान में वृद्धि हो रही है . अगर यही स्थिति रही पशु -पक्षियों व मानव को अपना जीवन बचाना मुश्किल हो जाएगा. जिस स्पीड में पेड़ पौधो की कटाई हो रही है उस अनुपात में अगर पौधे लगाए गए होते तो यह समस्या नहीं होती.हमने आज पौधारोपण का संकल्प लिया है . इसे आवश्य पूरा करूगा.
रौशन कुमार ,छात्र, मंगलसेमिनरीजरूर लगाएंगे पौधा
बेहतर पर्यावरण के लिए हमें पौधारोपण करना ही होगा. आज मैंने पौधा रोपण का संकल्प लिया है. इसका श्रेय प्रभात खबर को जाता है. अब तक हमने पौधा लगाने के बारे में सुना था. पर इस कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा बतायी गई बातो ने हमारे कर्तव्य व जिम्मेवारी का बोध करा दिया है.आज हमे पेड के महत्व की जानकारी हो गई है.मो. फरहान ,छात्र,मंगल सेमिनरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है