रक्सौल .ड्रग्स माफिया आदापुर के पूर्व प्रमुख पति मो. असलम को कॉलेज रोड स्थित उसके आवास पर छापेमारी कर पुलिस ने चरस, ब्राउन सुगर, भारतीय व नेपाली करेंसी तथा मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. बीती रात मो. असलम के घर पर एकाएक पांच थानों की पुलिस पहुंची. जांच शुरू कर दी. उस समय मो. असलम शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने उसके घर की जांच की. वहां से मादक पदार्थ ब्राउन सुगर, चरस सहित अन्य सामग्री बरामद की. छापेमारी के बाद मो. असलम की मेडिकल जांच करायी गयी. उसे जेल भेज दिया गया. यह पूरा मामला नकरदेई थाना के दारोगा कृष्णा कुमार यादव से जुड़ा हुआ है. कृष्णा कुमार यादव की शराब पीते एक वीडियो वायरल हुई थी. इसके बाद मोतिहारी एसपी ने रक्सौल एसडीपीओ को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा था. जांच में यह पाया गया था कि दारोगा मो. असलम के घर में ही शराब पी रहा था. इसके बाद पुलिस सत्यापन के लिए मो. असलम तक पहुंची, तो असलम खुद ही नशे में धुत मिला. घर की जांच की गयी तो स्मैक बरामद हुई.
एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मो. असलम ने ही अपने आवास पर दारोगा को शराब पार्टी में बुलाया था. मो. असलम केस संख्या 11/24 को दारोगा से मैनेज करना चाह रहा था. डायरी मेंटेन करने व इस केस से असलम को बरी करने के लिए दारोगा कृष्ण कुमार यादव को शराब पिलाई जा रही थी. दारोगा की शराब पार्टी की वायरल वीडियो के बाद पूर्वी चम्पारण जिले के पुलिस कप्तान के पूछताछ में उन्होंने मो असलम के घर पर शराब पीने की बात स्वीकार की थी. उनकी सूचना पर ही देर रात्रि मो. असलम के रक्सौल स्थित आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मो. असलम को गिरफ्तार किया गया. वहां से 918 ग्राम चरस, 214 ग्राम ब्राउन शुगर, 1 लाख 99 हजार 250 रुपये भारतीय मुद्रा, 54 हजार रुपये नेपाली मुद्रा व दो मोबाइल बरामद किया गया है. रक्सौल में मो असलम को इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया बताया जा रहा है. वैसे मो असलम स्थानीय राजनीति में भी काफी सक्रिय रहा है. उसकी पत्नी आदापुर प्रखंड की प्रमुख रह चुकी है. मो. असलम इसके पहले भी दो बार जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है