18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News : प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी

जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल काॅलेज में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा सत्र 24/28 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

घोड़ासहन.

जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल काॅलेज में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा सत्र 24/28 के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.परीक्षा नियंत्रक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में प्रस्तावित है.प्रथम पाली 10 से 01 बजे तक जबकि द्वितीय पाली 02 से 05 तक होनी है.आगामी 21 दिसंबर को प्रथम पाली में साइकलोजी एमजीसी के छात्र क्रमांक 241230422001से 241230422106 तक परीक्षा देंगे.

वहीं, द्वितीय पाली में साइक्लोजी एमजेसी क्रमांक 241230422107 से 241230422223 तक के छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. 23 दिसंबर को प्रथम पाली में साइक्लोजी एमजेसी क्रमांक 24123042224 से 241230422326 जबकि दुसरी पाली में साईकलोजी एमजेसी के क्रमांक 241230422327 से 241230422364 एवं सभी प्रमोटेड छात्र परीक्षा देंगे. वर्ष 2025 में 03 जनवरी को आयोजित प्रथम पाली में जूलाजी जेएमसी व केमेस्ट्री के सभी छात्र वहीं द्वितीय पाली में बाटनी एमजेसी तथा फिजीक्स एमजेसी के सभी छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. 04जनवरी को प्रथम पाली में जूलाेजी एमआइसी,केमेस्ट्री एमआइसी,फिजीक्स एमआईसी के सभी छात्र परीक्षा देंगे वही दूसरी पाली में सभी प्रोमोटेड साइंस के छात्र- छात्राओं का परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें