13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी, 11 मई तक होगा परीक्षा

ट्रिक की कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा चार से 11 मई तक दो पालियों में होगी. दोनों पालियों में परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी. नौ बजे तक परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिती में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी पालियों में 15 का प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझने के लिए अतिरिक्त समय दिया जायेगा. विद्यालय स्तर पर प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 अप्रैल को ली जायेगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान व विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थी नौ मई को प्रथम पाली मे आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत व 10 मई को प्रथम पाली में गणित के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में शामिल होगें. परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा परिणाम 31 मई 2024 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. प्रथम पाली में 4 मई को मातृभाषा, 9 मई विज्ञान(संगीत, दृष्टि बाधित के लिए), 10 मई गणित,(गृहविज्ञान, दृष्टिबाधित के लिए), 11 मई ऐच्छिक विषय है. वही दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी सामान्य व व्यावसायिक ऐच्छिक विषय शामिल है. यहां बता दे उक्त परीक्षा के चार परीक्षा केन्द्र बनाए जाने की संभावना है. हलांकि इस संबध में शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें