नीट यूजी परीक्षा में 5116 परीक्षार्थी हुए शामिल,129 रहे गैरहाजिर

नीट यूजी की परीक्षा रविवार को शहर के दस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:05 PM

मोतिहारी. एनपीए की ओर से आयोजित नीट यूजी की परीक्षा रविवार को शहर के दस केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. 5245 परीक्षार्थियों में से 5116 उपस्थित रहे,जबकि 129 अनुपस्थित रहे. शहर के एमजेके इंटर कॉलेज में 504 में से 488,मंगल सेमिनरी में 504 में 592,एलएनडी कॉेलेज में 672 में 663,पॉलटेक्निक कॉलेज में 648 में 630,डीएवी पब्लिक स्कूल में 805 में 779,सेंजेर्वियर्स हाई स्कूल में 528 में 505,डीपीएस में 288 व 279,केविवि डीडीयू में 288 में 283,केविवि बुद्धा परिसर में 360 में 356 व एमसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 648 में 641 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा को ले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे और दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.वहीं परीक्षा को ले उत्साहित रहेपरीक्षार्थी,दो बजे से 5.20 बजे शाम तक परीक्षा हुई. परीक्षा खत्म होने के पूर्व केंद्रों के मुख्यद्वार पर अभिभावकों की भीड़ रही. आलम यह था कि मंगल सेमिनरी व एमजेके कॉलेज के सामने जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जाम के कारण गाड़ियों की रफ्तार कम हो गयी थी. परीक्षा केंद्र से निकलने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे की चमक यह बयान कह रही थी कि परीक्षा ठीक गयी है. वहीं कुछ परीक्षार्थी उदास भी दिखे. परीक्षार्थी अवनीश कुमार ने बताया कि प्रश्न का पैटर्न आसान था. निगेटिव मार्किंग के कारण कुछ प्रश्न छोड़ने पड़े. वहीं अजीत कुमार व आशुतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा अच्छी गयी है,पर यह रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कितना नंबर आया. कुछ परीक्षार्थियों ने यह कहा कि प्रश्न आसान थे तो कटअप ज्यादा जााएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version