लापरवाही को लेकर 19 सेविकाओं से स्पष्टीकरण
पोषण ट्रैक्टर कार्य में लापरवाही करने वाले 19 सेविकाओं से सीडीपीओ ने मांगी स्पष्टीकरण. तीन दिनों के अंदर पोषण ट्रैक्टर पर नए लाभार्थी का नाम जोड़ने का कार्य पूरा नहीं करने वाली सेविकाओं का पोषाहार व मानदेय बंद करने का भी निर्देश दिया गया है.
अरेराज. पोषण ट्रैक्टर कार्य में लापरवाही करने वाले 19 सेविकाओं से सीडीपीओ ने मांगी स्पष्टीकरण. तीन दिनों के अंदर पोषण ट्रैक्टर पर नए लाभार्थी का नाम जोड़ने का कार्य पूरा नहीं करने वाली सेविकाओं का पोषाहार व मानदेय बंद करने का भी निर्देश दिया गया है. सीडीपीओ ने बतायी की विभाग के निर्देश पर परियोजना को सभी सेविकाओं को बार बार निर्देश दिया गया कि पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ी केंद्र के सभी लाभार्थियों का नाम ससमय जोड़ा जाय. निर्देश के बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11, 116, 118, 125, 136, 162, 02, 07, 142, 156, 18, 43, 49, 87, 88, 64, 72, 73, 38 के सेविका के द्वारा पोषण ट्रैक्टर एप्लिकेशन पर गर्भवर्ती, प्रसूति ,0 से 06 माह, 06 माह से 03 वर्ष व 03 वर्ष से 06 वर्ष के लाभार्थियों का नाम नही जोड़ा गया है. वरीय पदाधिकारी के आदेश नहीं मानने, कार्य में लापरवाही को लेकर सभी सेविकाओं से 24 घंटे में स्पष्टीकरण की मांग किया गया है. वहीं तीन दिनों में पोषण ट्रैक्टर एप्लिकेशन पर शत प्रतिशत नाम जोड़ने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कार्य पूरा नही करने वाले सेविका का पोषाहार व मानदेय दोनों बाधित रहेगा. इसकी सारी जवाबदेही सेविका की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है