21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित मिले नौ चिकित्सकों से मांगा स्पष्टीकरण

नौ चिकित्सकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

सिकरहना. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से ढाका अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अनुपस्थित पाये गये नौ चिकित्सकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही अगले आदेश तक वेतन बंद करने का आदेश उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता ने दिया है. इस आशय का पत्र उपाधीक्षक द्वारा 4 मई को जारी किया गया है.अनुपस्थित चिकित्सकों में डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद राय, डॉ प्रेमचंद कुमार, डॉ नेहाचंद्र वर्मा, डॉ प्रीति रंजन, डॉ प्रणय कुमार एवं डॉ कुंदन कुमार के नाम शामिल है. बता दें कि दोनों वरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के संयुक्त औचक निरीक्षण में उपरोक्त चिकित्सकों के अनुपस्थित पाये जाने के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार, लेखापाल अविनाश दत्ता एवं राकेश कुमार 11.30 बजे अस्पताल पहुंचे थे, जिसके एवज में स्वास्थ्य प्रबंधक एवं लेखापाल का दो दिनों का मानदेय अगले आदेश तक अवरुद्ध करने का निर्देश सीएस ने दिया है. मालूम हो कि ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में नौ एमबीबीएस चिकित्सक पदस्थापित है लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान तीन ही उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें