अनुपस्थित मिले नौ चिकित्सकों से मांगा स्पष्टीकरण

नौ चिकित्सकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:09 PM

सिकरहना. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से ढाका अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अनुपस्थित पाये गये नौ चिकित्सकों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही अगले आदेश तक वेतन बंद करने का आदेश उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता ने दिया है. इस आशय का पत्र उपाधीक्षक द्वारा 4 मई को जारी किया गया है.अनुपस्थित चिकित्सकों में डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ कुंदन कुमार सिंह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद राय, डॉ प्रेमचंद कुमार, डॉ नेहाचंद्र वर्मा, डॉ प्रीति रंजन, डॉ प्रणय कुमार एवं डॉ कुंदन कुमार के नाम शामिल है. बता दें कि दोनों वरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के संयुक्त औचक निरीक्षण में उपरोक्त चिकित्सकों के अनुपस्थित पाये जाने के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार, लेखापाल अविनाश दत्ता एवं राकेश कुमार 11.30 बजे अस्पताल पहुंचे थे, जिसके एवज में स्वास्थ्य प्रबंधक एवं लेखापाल का दो दिनों का मानदेय अगले आदेश तक अवरुद्ध करने का निर्देश सीएस ने दिया है. मालूम हो कि ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में नौ एमबीबीएस चिकित्सक पदस्थापित है लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान तीन ही उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version