सिपाही भर्ती परीक्षा: मोतिहारी में पटना का फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया

केन्द्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद नियुक्ति को लेकर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 19 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:45 PM

मोतिहारी.केन्द्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद नियुक्ति को लेकर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 19 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. यह परीक्षा 12 से दो बजे तक संचालित हुई.परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया.परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उक्त फर्जी परीक्षार्थी का निष्कासन शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज से हुआ. केन्द्राधीक्षक लालबाबू साह ने बताया कि उक्त परीक्षार्थी का साइन मैच नहीं हुआ जिसके बाद उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया व पुलिस के हवाले कर दिया गया है. Constable Recruitment Exam : साइन व तस्वीर मैच नहीं होने पर हरकत में आया कॉलेज प्रशासन गोपाल साह विद्यालय से 18 अगस्त को फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने के बाद बुधवार को एमजेके कन्या इंटर कॉलेज से फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है. केन्द्राधीक्षक ने बताया कि उक्त परीक्षार्थी की तस्वीर व साइन मैच नहीं होने पर वीक्षकों के द्वारा उन्हें सूचना दी गयी. दंडाधिकारी के साथ केन्द्राधीक्षक ने परीक्षा हॉल में पहुंच कर उक्त परीक्षार्थी को बाहर निकाल कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रॉविन कुमार बताया जो पटना जिला का रहने वाला है. वह अखिलेश कुमार नामक परीक्षार्थी के जगह पर परीक्षा देने आया था. केन्द्राधीक्षक ने इसकी सूचना नगर थाने को दी. नगर थाने के अधिकारियों ने केंद्र पर पहुंच उक्त फर्जी परीक्षार्थी से पूछताछ की तथा कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. माैके पर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पहुंच कर इस घटना की जानकारी ली. इधर, मामले को लेकर केन्द्राधीक्षक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. Constable Recruitment Exam: 12045 परीक्षार्थी में 6815 परीक्षार्थी शामिल हुए इस परीक्षा में कुल 12045 परीक्षार्थी में 6815 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 5230 अनुपस्थित रहे. जबकि एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है.परीक्षा केंद्र जीवन इंटरनेशनल स्कूल चाटी माई में 500 में 299,एएन कॉलेज मोतिहारी में 500 में 289, सीएमजे शिक्षण संस्थान बनकट में 500 में 287, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 1000 में 572 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि एक निष्कासित किया गया.मंगलसेमिनरी में 600 में 355, पोलटेकनिक कॉलेज में 800 में 461,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 600 286,कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी सिघिया हिवन में 400 में 214,मॉर्डन पब्लिक स्कूल चांटी माई में 400 में 233,एमएस काॅलेज मोतिहारी में 1000 में 562,एलएनडी कॉलेज में 900 में 523, जिला स्कूल में 800 में 450, डीपीएस जुबली बनकट में 500 में 289, गोपाल साह स्कूल में 800 में 456 ,एसएनएस कॉलेज में 800 में 452, बीडी वर्ल्ड स्कूल बैरिया में 400 में 228, पीयूपी कॉलेज में 600 में 328, प्रभावति गुप्ता कन्या उवि में 450 में 266, मुजिब कन्या प्लस टू स्कूल में 495 में 265परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version