काश्मीर से जाली नोट के तस्कर सरफराज को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया मोतिहारी
जम्मू कश्मीर से जाली नोट के तस्कर सरफराज उर्फ मुजफ्फर को ट्रांजिट रिमांड पर सोमवार को मोतिहारी लाया गया.
मोतिहारी.जम्मू कश्मीर से जाली नोट के तस्कर सरफराज उर्फ मुजफ्फर को ट्रांजिट रिमांड पर सोमवार को मोतिहारी लाया गया. सीजेएम के न्यायालय में बंजरिया थाना कांड संख्या 229-24 में उसकी पेशी हुई.उसके बाद सरफराज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सरफराज जम्मू कश्मीर के अनंतनाग डॉन बॉस्को स्कूल के पास का रहने वाला है. जम्मू कश्मीर में रहकर पाकिस्तान भाया नेपाल से जाली नोट जम्मू कश्मीर मंगा कर भारत विरोधि गतिविधियों में उसका उपयोग करता था. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि बंजरिया में 1.95 लाख के जाली नोट के साथ छह सितम्बर को गिरफ्तार तीन तस्करों की निशानदेही पर जम्मू में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. मोतिहारी पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस से सम्पर्क कर सारी जानकारी दी, जिसके बाद जम्मू काश्मीन पुलिस ने बिना देर किये छह सितम्बर को ही सरफराज को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. इसकी सूचना मोतिहारी पुलिस को दी, जिसके बाद मोतिहारी से पुलिस टीम जम्मू कश्मीर गयी. सोमवार को सरफराज को लेकर मोतिहारी पहुंची. बताते चले कि नेपाल से जाली नोट लेकर मोतिहारी के रास्ते पटना जा रहे तीन तस्करों को बंजरिया खड़वा पूल के पास गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार तस्करों में भागलपुर इशाकचक का मो नजरे शमशाद, भोजपुर सहारा का मो वारिस व पटना सिगोड़ी का मो जाकिर हुसैन शामिल था. तीनों के पास से 1.95 लाख भारतीय जाली नोट के अलावा चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई थी. पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया था कि नेपाल विरगंज के राजेश सहनी ने उन्हें जाली नोट दिया था,जिसे लेकर वह जम्मू कश्मीर के सरफराज तक पहुंचाने जा रहे थे. सरफराज का पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जांच भारत की सुरक्षा एजेंसिया कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है