अवैध रूप से संचालित क्लिनिक से फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार

पिपरा थाना अंतर्गत सागर पंचायत के सामुदायिक भवन में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापेमारी कर पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:18 PM

मोतिहारी . पिपरा थाना अंतर्गत सागर पंचायत के सामुदायिक भवन में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापेमारी कर पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले दो साल से सागर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में अवैध रूप से चिकित्सालय चला रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी के साथ पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी चिकित्सक को धर दबोचा. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक जितेंद्र राम राजेपुर थाने के ताजपुर सरैया गांव का रहने वाला हैृ. उसके पास डॉक्टर की डिग्री नहीं है. इसके बावजूद वह पिछले दो साल से अवैध रूप से क्लिनिक खोल बीमार लोगों का इलाज कर रहा था. उसके पास से 36 सौ कैश, एक बाइक, चिकित्सीय उपकरण, व अवैध दवा भी बरामद हुआ है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में चकिया एसडीओ के साथ डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version