शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

जा बाजार में एनसीसी कार्यालय परिसर में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:19 PM

मोतिहारी . शहर के राजा बाजार में एनसीसी कार्यालय परिसर में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण से आयी 14 वीर नारियों व उनके परिजनों ने शिरकत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी 71 बटालियन के कमांडेट प्रफुल कुमार सिंह ने उपस्थित वीर नारियों के वीरगति प्राप्त पतियों की बहादुरी भरे बलिदान की चर्चा की. उन्होंने यह भी बताया कि वीर शहिदों के बलिदान को यह कृतज्ञ देश और उसके नागरिक सर्वदा याद रखेंगे. बलिदानी वृतांतों के बखान से कार्यक्रम में उपस्थित वीर शहिदों के परिजनों का गर्व से चौड़ा हो गया. वहीं दुसरी तरफ वीरगति प्राप्त योद्धाओं की याद में वहां उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. मौके पर एसएसबी 71 वी बटालियन के कमांडेट प्रफुल कुमार सिंह, एनसीसी 25 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह व सेना मंडल द्वारा सभी वीर नारियों को कृतज्ञ राष्ट्र व नागरिकों की तरफ से स्मृति रूवरूप भेंट प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version