जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को दी विदाई

जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में विदाई समाराेह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:15 PM
an image

मोतिहारी. जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में विदाई समाराेह का आयोजन किया गया. उनके कार्यकाल में लिये गये फैसलों की चर्चा की गयी. आयोग के सदस्य संजीव कुमार ने कहा कि कई ऐसे फैसले आये,जिससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली. बिजली,बीमा,चिकित्सा सहित कई संस्थानों के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई और वादों की सुनवाई की गयी. सेवा में कमी पाये जाने पर जुर्माना भी लगाया गया. वाद दर्ज होने के साथ आगे की प्रक्रियाएं प्रारंभ की गयी. इस अवसर पर आयोग के पूर्व सदस्य अजहर हुसैन अंसारी,पेसकार पप्पू प्रसाद,प्रधान सहायक सुशील कुमार,सुनील कुमार श्रीवास्तव,संजीव कुमार,ओमप्रकाश तिवारी,पुण्य देव राम,सुरेश साह,विक्रमा सिंह,मध्यस्तथा प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता अमरनाथ प्रसाद,दिनेश पाण्डेय,आनंद कुमार, आनंद बिहारी प्रसाद,मो. इरफान,अनील कुमार,प्रणवी प्रियदर्शी, प्रदीप कुमार गिरी,एसएन तिवारी,राजीव रंजन समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version