14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत पानी पटाने के दौरान करेंट से किसान की मौत

राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बिजली के करंट से एक किसान की मौत हो गयी है.मृतक गांव के स्व.रामस्वार्थ ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र मंटू ठाकुर है.

मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बिजली के करंट से एक किसान की मौत हो गयी है.मृतक गांव के स्व.रामस्वार्थ ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र मंटू ठाकुर है.घटना के बाद पीड़ित परिवार के परिजन राजेपुर स्थित एक नीजी नर्सिंग होम लेकर गये.स्थिति काफी चिंताजनक रहने पर परिवार वाले मुजफ्फरपुर बैरिया स्थित एक नीजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे.जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे.परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है.मृतक के पुत्र दोनों पुत्र परदेश में रहते हैं.उनके आने पर बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. कार की ठोकर से एक बच्ची की मौत रक्सौल. नेपाल के बारा जिले में भारतीय नंबर की कार की टक्कर से एक बच्ची की मौत हो गयी. मंगलवार को बारा जिले के परवानीपुर गांवपालिका 5 स्थित नौतन बहुअरी में गंडक से बिरंगज जा रहे पैदल यात्री ऋषि मुनि साह की 6 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी साह को एक कार संख्या डीएल 1सीएच 2360 ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौत हो गयी. उसके चेहरे और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोटें आईं है. पुलिस ने बताया कि घायल बच्ची को इलाज के लिए परवानीपुर स्थित एलएस न्यूरो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वही कार में सवार 37 वर्षीय मुकेश प्रसाद यादव व 27 वर्षीय मनीष कुमार यादव के दोनों हाथों में चोट आई है. पुलिस प्रवक्ता और पुलिस उपाधीक्षक दधिराम न्यूपाने ने बताया कि भारतीय नंबर की कार नियंत्रण में है और कार में सवार दोनों लोग घायल हैं. हिरासत में ले लिया गया है और आवश्यक पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें