ठनका गिरने से किसान की मौत
बोकानेकला पंचायत के चामू टोला गांव में शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने गये एक किसान के शरीर पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी.
पताही. थाना क्षेत्र के बोकानेकला पंचायत के चामू टोला गांव में शुक्रवार की सुबह खेत में काम करने गये एक किसान के शरीर पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. मृतक बोकानेकला चामू टोला का 40 वर्षीय अरविंद राय है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद राय अपने खेत में काम कर रहा था. तभी उसके शरीर पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने खेत में गिरा देख परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने उसे सीएचसी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. वहीं मृतक किसान की पत्नी मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष कैलास कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है