किसान की तेज हथियार से गला काटकर हत्या

डुमरिया गांव के समीप गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में शनिवार देर रात अपराधियों ने तरबूज की खेती करने वाले एक किसान की तेज धारदार हथियार से गला काट हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:47 PM

डुमरियाघाट (पूचं). डुमरिया गांव के समीप गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में शनिवार देर रात अपराधियों ने तरबूज की खेती करने वाले एक किसान की तेज धारदार हथियार से गला काट हत्या कर दी. जादोलाल सहनी (55) डुमरिया पंचायत के वार्ड एक का निवासी था. घटनास्थल के पास ही उसका चप्पल, साइकिल और साइकिल पर लदा हुआ तरबूज पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मनीर आलम ने पहुंचकर घटना का मुआयना किया. ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने बेतिया से डॉग स्क्वायड टीम की बुलाई, पर वह भी खाली हाथ लौट गयी. मुजफ्फरपुर से पहुंची एफएसएल टीम एवं मोतिहारी से पहुंची तकनीकी सेल की टीम ने घटना की बारीकी से जांच की. एफएसएल टीम ने से सने कपड़े, रक्त के नमूने और घटना से जुड़ी अन्य तमाम सामग्रियों को लैब जांच के लिए इकट्ठा किया. तकनीकी सेल की टीम ने घटनास्थल पर मोबाइल डंप कर घटना के समय मौजूद मोबाइल को ट्रेस आउट करने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार जादोलाल सहनी गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में तरबूज की खेती किया था. इसके अलावा वह नदी में मछली भी पकड़ता था. घटना की रात वह दियारा स्थित अपने खेत से प्लास्टिक के दो बोरे में तरबूज रखकर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उसकी गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या की खबर आग की तरह फैलते ही घटनास्थल परं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना को लेकर ग्रामीण काफी अाक्रोश था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण ने बताया की मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version